पूर्णिया में बीती रात साइबर कैफे में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर अपने साथ 3 लाख का कंप्यूटर सिस्टम और 15 हजार कैश साथ ले गए। शातिर चोर कैफे के पिछले हिस्से में दरवाजे पर लगा लॉक तोड़कर अंदर घुसे थे। घटना शहर के के.हाट थाना क्षेत्र के रंगभूमि मैदान चौक स्थित साइबर कैफे की है। चोर दीपावली से अब तक महज 2 महीने में 7 दुकानों को निशाना बना चुके