ज्ञानपुर: बारीपुर गांव में एक मड़हे में आग लगने से 15 क्विंटल गेहूं के अलावा अन्य सामान जला
कोइरौना थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव में सुभाष यादव नाम के एक व्यक्ति के मड़हे में अचानक आग लग गई।आग ने विकराल रूप पकड़ लिया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।वहीं मड़हे में रखा 15 क्विंटल गेहूं, भूसा, साइकिल समेत गृहस्थी का अन्य सामान जल गया है।