सहजनवा: सहजनवां के गीडा में स्थित पराग डेयरी प्लांट फरवरी तक हर हाल में शुरू होगा, मंत्री धर्मपाल सिंह ने दी जानकारी
प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि दो साल से बंद पड़ा पराग डेयरी प्लांट फरवरी तक हर हाल में शुरू हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार से एमओयू के बाद एक लाख लीटर क्षमता के आधुनिक प्लांट को अब राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड चलाएगा।