चौथ का बरवाड़ा: ईसरदा डैम से पानी छोड़ने के कारण बगीना बनास रपट पर आया पानी, मार्ग हुआ अवरुद्ध
चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी में बीसलपुर बांध व ईसरदा डैम से पानी छोड़ जाने के कारण बगीना रपट पर फिर से पानी आ गया। मंगलवारको रपट से पानी उतरने के बाद मंगलवार को अचानक पानी का तेज बहादुर शुरू हो गया जिस मार्ग बंद हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम इसरदा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बगीना बना रपट पर अचानक पानी आ गया।