शिवपुरी नगर: शिवपुरी में घना कोहरा व कड़ाके की ठंड, आंगनबाड़ी का समय बदला, बिजली कटौती से किसान परेशान
शिवपुरी जिले में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। सुबह 10 बजे तक अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। आज रविवार सुबह 8 बजे के अनुसार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा पा रहा है।