बहादुरगढ़: थाना आसौदा के एक गांव में निर्माणाधीन गली को लेकर दो पक्षों में विवाद, मां-बेटे पर हमला
इस दौरान मां, बेटे पर ईंट, जेली व डंडों से हमला करने का आरोप है। हमले में युवक को काफी चोट आई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। विजय का कहना है कि उनके घर के बाहर गली बनाई जा रही है। गली में रोडिय़ां डाली जा रही थी। वहां मौजूद 2 पड़ोसियों ने हमारे घर के बाहर रोडिय़ां कम डलवाई। इस वजह से हमारे घर के बाहर झील हो गई। मैंने इस पर एतराज करते हुए कहा कि