लालसोट: सिसोदिया में लालसोट विधायक ने कहा- वीसीआर भरने वालों को पकड़कर बैठा लो, गाड़ी की हवा निकालकर पेड़ से बांध दो
Lalsot, Dausa | Dec 19, 2025 लालसोट विधानसभा क्षेत्र के सिसोदिया गांव में शुक्रवार को बिजली निगम की विजिलेंस टीम के पहुंचने पर जमकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक रामबिलास मीना भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना के वायरल वीडियो में ग्रामीणों से विधायक विधायक रामबिलास मीना कह रहे हैं कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में कोई वीसीआर भरने वाला आता है तो डरने की बात नहीं है। वीसीआर के नाम प