फ़तेहपुर जिले के विजयीपुर ब्लाक क्षेत्र के बरौलिया गांव में तालाबी नम्बर में अवैध कब्जा करने की शिकायत पर राजस्व का चला बुलडोजर । बरौलिया लेखपाल विनय कुमार ने बताया तालाबी नम्बर व रास्ता नम्बर के बीच में जो तालाबी नम्बर में आता है उस जमीन में बरौलिया गांव निवासी झूरी पुत्र उदल के अवैध कब्जा किया की शिकायत SDM को 31 दिसम्बर 2025 को किया गया था ।