अमरिया: थाना अमरिया क्षेत्र में महिला ने पुत्री और दामाद पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाया, थाने में न्याय की गुहार लगाई
थाना अमरिया क्षेत्र गांव बांसखेड़ा निवासी महिला रियाजी ने थाने में दी तहरीर के आधार पर बताया एक छोटी सी दुकान रखकर अपना गुजर बसर करती हूं मेरी लड़की फूलबानो और उसका पति यासीन दुकान का सारा सामान ले गए और गैर मौजूदगी में दुकान का लेटर भी तोड़ दी आज इतवार को अपनी दुकान पर थी तभी लड़की फूलबानो और दामाद यासीन ने गाली गलौज करते हुए