आगर: आगर कोतवाली थाने के सामने बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, दो लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
आगर कोतवाली थाने के सामने रविवार रात करीब 9 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें भर्ती किया गया है।