रायसेन: दीवानगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन। #Jansamasya
Raisen, Raisen | Sep 16, 2025 रायसेन जिले के दीवानगंज रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद पड़ी बिलासपुर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन अब तक चालू नहीं हो सकी है। इससे भोपाल व विदिशा पढ़ाई के लिए आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं, दैनिक अप-डाउन करने वाले कर्मचारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।