सासाराम: रोहतास में मतदान शपथ कार्यक्रम के साथ जागरूकता अभियान तेज किया गया
Sasaram, Rohtas | Oct 14, 2025 रोहतास जिला में मंगलवार को दोपहर क़रीब 3 बजे प्रखंड व जिला स्तर पर मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों व बड़ी संख्या में नागरिकों ने मतदान की शपथ ली और लोगों को जागरूक किया कि ईमानदारी से मतदान करना देश और बिहार के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान “पहले जलपान, फिर मतदान” और “आपका वोट, आपका भविष्य” जैसे नारे गूंजते रहे।