सरैयाहाट: सरैयाहाट थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सरैयाहाट/पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार 2:00 पीएम को नयायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया है वही सरैयाहार थाना क्षेत्र के तीन आरोपियों विजय मंडल मटरु मंडल नीतू मंडल उर्फ राजेंद्र मंडल को सरैयाहाट थाना कांड संख्या 168/25 दिनांक 1/12/25 तथा दूसरे मामले में थाना कांड संख्या 176/25 के मिथुन पासी को पुलिस ने जेल भेजा दिया है।