सुमेरपुर: पाली जिले में कांग्रेस की रणनीति पर मंथन, संगठन सर्जन अभियान के तहत सुमेरपुर में कल होगी बैठक, तैयारी का लिया जायजा
Sumerpur, Pali | Oct 13, 2025 सुमेरपुर ब्लाक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा सोमवार शाम करीब 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि,मंगलवार दोपहर को सुमेरपुर के एक निजी होटल में पाली जिले में कांग्रेस की रणनीति पर होगा मंथन संगठन सर्जन अभियान के तहत होगी बैठक AICC विधायक गीता भुक्कल विधायक शिखा बिल मिल बराला हरीश चौधरी संजीव सिंह भारत बैठक में रहेंगे मौजूद पाली जिला अध्यक्ष को लेकर की जाएगी चर्चा