सकलडीहा: धीना रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के धीना रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे युवक की मौत हो गई है। मृतक के शव की शिनाख्त कमलेश यादव 22 वर्ष निवासी नई बाजार थाना सकलडीहा के रूप में हुई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार कमलेश यादव कोटा-पटना एक्सप्रेस से जमानिया जाते समय यह हादसा हुआ है।