गिर्वा: उदयपुर में माता के नौ स्वरूपों की भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा
Girwa, Udaipur | Sep 21, 2025 शक्ति और भक्ति का अद्भुत संगम आज उदयपुर में देखने को मिला जब आवरी माता मंदिर से माता के नौ स्वरूपों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शुल धारिणी सेना द्वारा पिछले 19 वर्षों से आयोजित इस दिव्य यात्रा में माता रानी ऊँट घड़ी में विराजित होकर ढोल-नगाड़ों, बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण पर निकलीं। यात्रा टेकरी चौराहा, परशुराम चौराहा, सवीना से होती हुई पुनः मंदिर पहुंची।