गाज़ीपुर: गाजीपुर मुक्तिधाम में अंतिम समय में अकेला पड़ा कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया, पत्नी भी नहीं देख पाई चेहरा
गाजीपुर मुक्तिधाम में सोमवार को जब अनुज कनौजिया की चिता जल रही थी,तब वहां उसके अपने भी नहीं थे।बेटे नवनीत ने मुखाग्नि दी,लेकिन जो साथी कभी अपराध की दुनिया में उसके कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे,वे सब नदारद थे।जिस प्रेमिका रीना राय के लिए उसने हत्या तक कर दी थी,वही अंत समय में कहीं नहीं थी।उसकी पत्नी,जिसे हर हाल में साथ खड़ा होना चाहिए वो भी चेहरा तक नहीं देखी।