गाज़ीपुर: गाजीपुर में मौलाना तौकीर रजा की अपील बेअसर, बिना काली पट्टी बांधे और नए कपड़ों में नमाजियों ने पढ़ी नमाज
गाजीपुर में ईद के मौके पर मौलाना तौकीर रजा की अपील का कोई असर देखने को नहीं मिला। मुस्लिम समाज ने इसे सियासी बयान बताते हुए खारिज कर दिया। ईदगाह से नामज पढ़ने के बाद सोमवार की सुबह 10 बजे मुस्लिम समाज के लोगों ने बयान दिया है। गाजीपुर के विशेश्वरगंज ईदगाह पर नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।न तो किसी ने काली पट्टी बांधी और न ही पुराने कपड़ों में नमाज पढ़ी।