बिदुपुर: राघोपुर में भाई-भाई आमने-सामने: तेज प्रताप ने तेजस्वी के खिलाफ बिदुपुर चकसिन्दर में किया प्रचार
बिहार चुनाव के सियासी घमासान में सोमवार को तेज प्रताप यादव ने राघोपुर से राजद कैंडिडेट और भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होने जेजेडी प्रत्याशी प्रेम कुमार के लिए वोट मांगे। तेज प्रताप ने कहा कि हरा झंडा वाली आरजेडी फर्जी पार्टी हैबिहार चुनाव के सियासी घमासान में अब भाई-भाई भी आमने-सामने आ गए हैं।