नकुड: इस्लामनगर रोड पर दो बाइकों की भीषण टक्कर, हादसे में तीन लोग घायल
इस्लामनगर रोड पर दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल।सभी घायलों को अंबेहटा सीएचसी भर्ती कराया गया। गुरुवार को देर रात सचिन कुमार निवासी मल्लाहमाजरा अंबेहटा से गांव जा रहा था। सामने से एक बाइक पर दो युवक इरशाद व अशोक कुमार सवार होकर मियांगी से नकुड जा रहे थे।अंबेहटा सोसायटी के निकट दोनों बाईकों की आमने सामने की टक्कर हो गई ।