जैसलमेर: पदरोड़ा फाटा के पास सैलानियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराई, चार हुए घायल, भणियाणा SHO ने किया निरीक्षण
शनिवार की शाम करीब 5:45 पर भणियाणा के पदरोड़ा फाटा के पास सैलानियों की गाड़ी असंतुलित होकर विद्युत पोल से जा टकराई टक्कर इतनी भीषण थी कि विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर कार पर जा गिरा कर में सवार चार लोग घायल हो गए सभी घायलों को 108 की सहायता से भणियाणा अस्पताल पहुंचाया गया । सूचना के बाद थाना अधिकारी देवाराम गोदारा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की ।