कुरई: खबासा टूरीया रोड पर रात में सड़क पर दिखा बाघ, राहगीरों की थमी सांसें
Kurai, Seoni | May 13, 2025 सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के नजदीक खबासा टूरिया रोड पर देर रात अंधेरे में एक बार फिर एक बाघ चहल कदमी करता हुआ देखा गया। मंगलवार को बताया गया यह बाघ जंगल से निकल कर अचानक सड़क पर आ गया और पलक झपकते ही सड़क पार कर दोबारा फिर जंगल की ओर चला गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों की बाघ पर जैसे ही नजर पड़ी। बाघ को देखते ही कुछ देर के लिए राहगीरो की सांसे थम सी गई।