केरसई: केरसई नवाटोली और दुर्गाटोली गांव में सिमडेगा विधायक ने नए ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन
Kersai, Simdega | Oct 13, 2025 केरसई के टैंसेर नवाटोली एवं दुर्गाटोली गांव में सोमवार की शाम 6:00 सिमडेगा विधायक के द्वारा 63 केवीए तथा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि हर गांव को बिजली की रोशनी मिले और इसीलिए लगातार हमारे टीम निरंतर काम कर रही है ।उन्होंने कहा सभी की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा।