गुना म्याना थाना के नेशनल हाईवे 46 पर भदौरा के पास चलते दूध वाहन का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। 40-40 लीटर दूध की 45 टंकियां का सैकड़ो लीटर दूध सड़क पर बिखरने से हजारों का नुकसान हो गया। म्याना निवासी महेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा म्याना से दूध लेकर गुना जा रहा था। गनीमत रही कि वह सुरक्षित बच गया, और अन्य कोई वाहन भी चपेट में नहीं आया।