बालाघाट: कोतवाली मालखाना प्रकरण: तीन आरोपियों की रिमांड कल होगी समाप्त, पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी निगाहें
चर्चित कोतवाली मालखाना चोरी प्रकरण में गिरफ्तार तीन आरोपियों की पुलिस रिमांड रविवार को समाप्त हो जाएगी। शनिवार को देर शाम करीब 8 बजे सामने आई जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे सहित कुल चार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था, जिनमें से तीन आरोपी विकास श्रीवास्तव उर्फ लाला, ऋतुराज मोहारे और हेमराज रंगीरे को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया था।