करौं: करौं अंचल में बेमौसम तूफान से तबाही, किसानों की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग
Karon, Deoghar | Oct 30, 2025 करौं अंचल में मोथा तूफान का कहर टूट पड़ा है, जिससे क्षेत्र के खेत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। लगातार दो दिन से हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण धान व सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तूफान में धान के पौधे गिरने से फसल के सड़ने की आशंका बढ़ गई है।