शिवपुरी: खूबतघाटी के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर, चालक घायल, पुलिस ने कंटेनर चालक पर केस दर्ज किया
सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खूबतघाटी के पास सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रक चालक आकाश राठौर घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार, आकाश राठौर अपने ट्रक क्रमांक RJ 11 GB 3506 में परचून का सामान लेकर आगरा से भोपाल जा रहा था। तभी सुबह करीब 4 बजे शिवपुरी की ओर से आ रहा कंटेनर क्रमांक MP 07 HB 4282 के चालक ने तेज़ी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रक में।