दुर्ग: स्कूली शिक्षिका के अपहरण की साज़िश का खुलासा, ऑटो चालक हुआ गिरफ्तार
Durg, Durg | Nov 29, 2025 स्कूली शिक्षिका के अपहरण की साज़िश का खुलासा: ऑटो चालक गिरफ्तार,पुलिस अधिकारी ने शनिवार दोपहर 1 बजे बताया कि पुलिस ने कुछ घंटों में ही स्कूली शिक्षिका को सकुशल बरामद कर लिया। शिक्षिका के पति को उसी के फोन से कॉल कर 5 लाख रुपए की फ़िरौती मांगी गई थी। जाँच में सामने आया कि आरोपी ऑटो चालक इंतख़ाब आलम, जो 2-3 साल से शिक्षिका को स्कूल लाता-ले जाता था,