नैनपुर: ग्राम अलीपुर में नरवाई प्रबंधन योजना के तहत धान व पैरा एकत्रित करने की छोटी बेलर मशीन का प्रदर्शन
Nainpur, Mandla | Oct 30, 2025 विकासखंड नैनपुर के ग्राम अलीपुर में तुलसीराम ठाकुर के खेत में बेलर मशीन का प्रदर्शन कृषि अभियांत्रिकी विभाग मंडला द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि बेलर मशीन के उपयोग से नरवाई को ईंधन के रूप में वह अन्य औद्योगिक जरूरत के रूप में उपयोग कर अतिरिक्त लाभ कमाया जा सकता है। मशीन की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार एवम अनुदान की अधिकतम कीमत 2 लाख 10 हजार रूपये है।