नेपानगर: नेपानगर सिवल रोड बना मौत का जाल! छह महीने में ही धंस गई सड़क, गड्ढों ने ली मासूम जिंदगियां
बुरहानपुर जिले का नेपानगर सिवल सड़क मार्ग शासनप्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रहा है। महज़ 6महीने पहले बनी सड़क पहली ही बारिश में बर्बाद हो गई और अब जगहजगह घुटनों तक गड्ढे नजर आ रहे हैं।इन गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं,छोटे वाहन चालक बारबार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन पूरी तरह बेखबर है। ना विधायक,ना सांसद,और ना ही कोई जनप्रतिनिधि