तुलसीपुर: पचपेड़वा थाना पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
रविवार शाम 6 बजे थाना पचपेड़वा पुलिस द्वारा एसीजेएम/ एफटीसी कोर्ट नंबर 12 द्वारा जारी वारंट मामला संख्या 1779 /25/02 धारा 435 आईपीसी से संबंधित वारंटी मनोरथ यादव पुत्र हनुमान निवासी लैबुडवा खादर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।