जरिया गढ़ थाना क्षेत्र के तिलमी नदी व समसान घाट स्थित कुआं से शुक्रवार को जरिया गढ़ पुलिस ने तिलमी गांव निवासी रामपाल महतो कि 45 वर्षीय पत्नी शांति देवी का शव बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शांति देवी सोमवार रात्रि को घर निकली थी जिसे परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर महिला कि गुमशुदगी को को गुरुवार को जरिया गढ़ थाना परिजन