होशंगाबाद नगर: पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में वार्षिक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित, कमिश्नर व IG उपस्थित
पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वार्षिक शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में 1 वर्ष की अवधि में देश के विभिन्न स्थानों पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने वाले 191 पुलिस कर्मियों के सम्मान में उनके द्वारा दिये गए बलिदान को याद करते हुए पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री साई सहित अधिकारी मौजूद रहे।