अमेठी: अमेठी,मोहनगंज में यूपी की हाईटेक मॉडल कोतवाली का उद्घाटन! QR कोड आधारित डिजिटल मालखाना, विवेचना कक्ष,
*अमेठी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के प्रयास से अब और भी हाईटेक हो रही है अमेठी पुलिस, अमेठी के मोहनगंज में उत्तर प्रदेश की हाईटेक मॉडल कोतवाली का शुभारंभ देखें क्या है इसकी विशेषताएं..* अमेठी जिले के मोहनगंज क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की तीसरी अत्याधुनिक मॉडल कोतवाली की स्थापना की गई है। यह प्रदेश की पहली कोतवाली है जो अयोध्या मंडल में स्थापित हुई है। गाजियाबाद और कासगंज के बाद अब मोहनगंज को यह गौरव प्राप्त हुआ है। इस आधुनिक कोतवाली का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र मोहनगंज में किया।