सोनबरसा: सोनवर्षा बसनहीं के मंगवार में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन से विवाद, एफआईआर दर्ज, 26 नामजद, 150 अज्ञात
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मंगवार गांव में विद्युत पाचर सब स्टेशन के लिए चयनित भूमि को अतिक्रमण खाली कराने के मामले में हुए विवाद को लेकर आखिरकार बसनही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इस दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ रवि कुमार पासवान के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में 26 लोगों को नामजद और करीब 150 अज्ञात महिला पुरुषों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में सी