खरसिया: फरार गांजा तस्कर सोनू लाल सोनार को जशपुर से गिरफ्तार किया गया, ऑल्टो कार जब्त
जोबी पुलिस ने गांजा तस्करी के फरार आरोपी सोनू लाल सोनार को जशपुर के आमटोली गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर रायगढ़ में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके पास से तस्करी में प्रयुक्त ऑल्टो कार जब्त की। यह गिरफ्तारी अगस्त में कुर्रु गांव से 64 किलो गांजा जब्ती के मामले से जुड़ी है।