वसंत विहार: बच्चों को अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में समझाया गया
जिला कम्युनिटी पुलिसिंग सेल ने हमारी पहचान एनजीओ जो कूली कैंप, वसंत विहार में स्थित है और मदर्स केयर स्कूल में अच्छे-बुरे स्पर्श पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया। बच्चों को सरल भाषा में समझाया गया कि शरीर की सीमाएं क्या होती हैं, निजी सुरक्षा कैसे रखी जाए और अगर कुछ गलत लगे तो तुरंत किसी बड़े को बताना क्यों जरूरी है।