जगाधरी: जगाधरी से मार्केट बोर्ड कमेटी के चेयरमैन बने विपुल गर्ग, शपथ के बाद निकाला रोड शो, भारी संख्या में लोग हुए शामिल
शपथ लेने के बाद चेयरमैन विपुल गर्ग ने रोड शो निकलते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि वह निश्चित या अपने पद के ऊपर बैठकर लोगों को उसका लाभ दिलाने का काम करेंगे। जो भी जिम्मेदारी सरकार ने उनकी लगाइए उसे पूरी ईमानदारी से करेंगे। जहां से भी रोड शो निकला लोगों ने भी भव्य स्वागत किया।