सारंगपुर: नशे में धुत 3 बाइक सवार कालीसिंध नदी में गिरे, पुलिस ने तत्परता से बचाया
सारंगपुर में बिना रेलिंग कालीसिंध नदी के पुल से 3 बाइक सवार युवक बाइक सहित नदी में जा गिरे सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा, एसडीएम, एसडीओपी पुलिस टीम तैराक जवानों के साथ पहुंची और बिना देर किया छलांग लगाकर तीनों को बचा लिया।आकांक्षा हाडा ने मंगलवार सुबह 8 बजे बताया कि तीनों नशे में धुत थे ,बाहर निकाला और शराब पीकर वाहन चलाने पर केस दर्ज किया।