ग्वालियर गिर्द: अनुकम्पा नियुक्ति के कागजात देने के लिए महिला से ₹1.25 लाख मांगे, ₹25 हजार लेते बाबू पकड़ाया
लोकायुक्त पुलिस ने नगर निगम के स्थापना बाबू राजेश सक्सेना को 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है महिला वर्षा घेंघट ने इसकी शिकायत एसपी निरंजन शर्मा से की थी। 30 हजार सक्सेना पहले ले चुका था। 25000 रिश्वत लेते हुए उसे फूल बाग परिसर में स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। वर्षा की पिता की मौत के बाद सफाई कर्मी के रूप में अनुकंपा नियुक्ति हुई है