हमीरपुर: नेशनल हाईवे 103 पर कोहली क्षेत्र तथा अन्य जगहों पर पड़े गड्ढों से लोग परेशान, विभाग से लगे मरम्मत की गुहार#jansamsya
नेशनल हाईवे 103 पर हमीरपुर से लेकर कोहली तक कई जगहों पर गड्ढे पड़े हुए हैं। इस वजह से वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग किनारे दुकानदार भी इनकी वजह से खासे परेशान हैं। इनका कहना है कि मार्ग की सही ढंग से मरम्मत नहीं की जा रही जिस कारण यह समस्या पेश आ रही है। उन्होंने समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है।