परैया: परैयाखुर्द में गुरुआ विधायक ने ग्रामीणों की उपस्थिति में छठ घाट का किया उद्घाटन, प्रमुख व पंचायत समिति सदस्य रहे उपस्थित
Paraiya, Gaya | Sep 30, 2025 परैयाखुर्द में मंगलवार देर शाम 7 बजे गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने छठ घाट का उद्घाटन किया। छठ पर्व में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखकर छठ घाट का निर्माण करवाया गया है जिससे आस्था के महापर्व को उत्साह उमंग में मनाया जा सके। इसके बाद विधायक ने स्थानीय पूजा पंडालों में जाकर देवी दुर्गा के प्रतिमा दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।