गोरखपुर: गोरखपुर में गोली लगने से युवक की मौत पर हंगामा, भड़के लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की और गाड़ियां भी फूंकीं
गोरखपुर पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूषण महुआ चापी में बीती रात गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक घायल हो गया। मंगलवार की सुबह नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। पुलिस पर पथराव करने लगे। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है।बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने एक गाड़ी में आग लगा दी। पूरा मामला गो तस्करों से जुड़ा बताया जा रहा है।