गोबिंदपुर राजनगर: पूर्व सीएम चम्पई सोरेन पहुंचे राजनगर, बीमार हीरालाल सतपति से मिलकर जाना हाल
पूर्व सीएम चम्पई सोरेन मंगलवार की दोपहर राजनगर पहुंचे, सबसे पहले राजनगर प्रखंड के बगराई साई गाँव पहुंच कर गॉंव के माझी बाबा के माता जी के देहांत होने से उनके परिवार को ढां ढस बांधा, जिसके बाद बलिया साई में पूर्व सीएम के करीबी मित्र सह उनके राजनीतिक काल से उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले हीरालाल सतपति से मिले और उनका हाल जाना,बता दें कि हीरालाल सतपति कुछ