जशपुर: गजरथ यात्रा के माध्यम से 90 स्कूलों के 9800 छात्रों को हाथियों के व्यवहार का ज्ञान मिला
हाथी-मानव द्वंद को कम करने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से चल रही ‘गजरथ यात्रा 2025’ के तहत अब तक जिले के 90 स्कूलों के लगभग 9800 छात्रों को हाथियों के व्यवहार और गतिविधियों की जानकारी दी जा चुकी है। जशपुर जनसंपर्क से गुरुवार की दोपहर तीन बजे मिली जानकारी के अनुसारी जशपुर वनमंडलाधिकारी के अनुसार, फरसाबहार, कुनकुरी और बगीचा विकासखंड के 75 स्कूलों