अंबाह: रछेड़ गांव में रामलीला का भव्य मंचन: राम-हनुमान मिलन से दर्शक हुए भावुक
Ambah, Morena | Nov 3, 2025 अंबाह के रछेड़ गांव स्थित श्री मढैया वाले हनुमान जी मंदिर परिसर में सोमवार को रामलीला का भव्य आयोजन हुआ। दोपहर से शाम तक चले मंचन में राम-हनुमान मिलन, सुग्रीव मित्रता, बाली वध और सुग्रीव राजतिलक के प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। जयघोषों से वातावरण गूंज उठा। समिति के विवेक सिंह तोमर ने इसे सांस्कृतिक विरासत बताया।