टिमरनी: नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो, बैरिकेड्स से भरा वाहन अनियंत्रित होकर घर की बाउंड्री में घुसा
Timarni, Harda | Dec 29, 2025 टिमरनी में रविवार शाम 6 बजे को एक पुलिसकर्मी का नशे की हालत में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह घटना जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के वार्ड 3 स्थित छिदगांव रोड पर हीरो शोरूम के पास हुई। पुलिसकर्मी हरदा से बैरिकेड्स लेकर पुलिस वाहन में नर्मदापुरम जा रहा था।