विदिशा नगर: 10 दिन से लापता 33 वर्षीय महिला का सड़ा-गला शव सलामतपुर के पास मिला, मेडिकल कॉलेज में हुआ पोस्टमार्टम
मंगलवार दोपहर 2 बजे मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक एक्सपर्ट की निगरानी में 33 वर्षीय महिला लक्ष्मीबाई सपेरा का पोस्टमार्टम कराया गया। 10 दिन से गायब बैरसिया के नजदीक ग्राम सोहाया निवासी लक्ष्मीबाई अपने परिवार के साथ पिछले कुछ दिनों से सलामतपुर के नजदीक धान काटने के लिए आई थी। करीब 10 दिन से वह लापता थी, इसकी सूचना थाने में भी की गई थी।