जसपुर: पूर्व विधायक डॉक्टर सिंघल ने मोहल्ला भूप सिंह में MA की छात्रा को सम्मानित किया
जसपुर के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने MA की छात्रा को मोहल्ला भूप सिंह स्थित उनके आवास पर जाकर उनको सम्मानित किया। दरअसल मौ की छात्रा निकिता सिंह ने MA की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। जिसको लेकर पूर्व विधायक डॉक्टर सिंघल ने उनको अपनी शुभकामनाएं दी।