कोंडागांव: बड़ेडोंगर अंधियारीकोट में एकदिवसीय मानसगान एवं श्रीराम कथा कार्यक्रम का आयोजन, जिला पंचायत सदस्य जयलाल नाग हुए शामिल
कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बड़ेडोंगर अंधियारीकोट में एक दिवसीय मानसगान एवं श्रीराम कथा कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे कलशयात्रा निकालकर किया गया।जिसके बाद मानसगान कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें मानस टोलियों ने मानसगान की सुंदर प्रस्तुति दिया  जा रहा है।07 बजे इस कार्यक्रम में जि.पं.सदस्य जयलाल नाग शामिल।